Thursday, September 1, 2011

[rti4empowerment] भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प लाइन का उद्घाटन

 

http://lucknow.har-pal.com/node/5672

भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प लाइन का उद्घाटन

----------------------------------------------------------

By arvind - Posted on 29 अगस्त 2011

लखनऊ, येश्वर्याज सेवा संस्थान ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प लाइन आरम्भ कर
टीम अन्ना को आन्दोलन की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित किया

येश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ ने लोक पाल आन्दोलन की सफलता पर एक
कार्यक्रम 28-08-11 को राजाजीपुरम लखनऊ में अपने शिविर कार्यालय पर
आयोजित किया । कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों , सदस्यों सहित
स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प
लाइन का उद्घाटन, विचार विमर्श , देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मिठाई भी बांटी गयी । कार्यक्रम के
आरम्भ में नन्हीं आर टी आई कार्यकत्री ऐश्वर्या शर्मा नें भ्रष्टाचार
विरोधी मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 9455553838 का विधिवत उद्घाटन किया ।
हेल्प लाइन वारे में जानकारी देते हुए संस्थान की
सचिव उर्वशी नें बताया कि यह हेल्प लाइन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक
हिंदी भाषा में कार्य करेगी । भ्रष्टाचार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति इस
हेल्प लाइन पर फ़ोन कर विशेषज्ञ राय निःशुल्क ले सकता है । उर्वशी नें
बताया कि येश्वर्याज नें अन्ना को 20 अगस्त की रात ई मेल
के माध्यम से सलाह देते हुए लिखा था "आन्दोलन केवल केंद्र सरकार के
विरुद्ध ही केन्द्रित है जबकि अब यह आवश्यक है कि आम जनता और आन्दोलनकारी
इस आन्दोलन की दिशा अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद की तरफ मोड़ दें
और तब तक आन्दोलन जारी रखें जब
तक उनका सांसद उन्हें यह लिखित आश्वाशन नहीं दे देता है कि वह संसद में
जन लोकपाल बिल का समर्थन करने के साथ साथ भविष्य में क्षेत्र की जनता के
लिए पूरी इमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा और उच्च नैतिक
मानकों को स्थापित करेगा । यदि कोई सांसद दलबदल विरोधी कानून, पार्टी
व्हिप आदि का हवाला देता है तो मेरा यह कहना है कि जाने कितने बार इन
नेताओं ने स्वम के निहित स्वार्थों के वशीभूत होकर कितने बार दलबदल किया
है और कितने बार पार्टी व्हिप का उल्लंघन , तो क्यों न इस वार यह काम
अपने क्षेत्र की ही नहीं बल्कि देश की जनता की भलाई के नेक काम के लिए
किया जाये । यदि किसी सांसद नें ऐसा किया तो हो सकता है कि अभी उसे तो
पार्टी का कोपभाजन बनना पड़े पर एक बार जनता का प्यारा हो जाने पर उसे बार
बार संसद जाने से कोई भी नहीं रोक सकता है । "

अन्ना नें २१ अगस्त को ही इस आशय का एलान किया जिसने आन्दोलन की दिशा ही बदल दी ।

राजाजीपुरम के बरिष्ठ नागरिक राम औतार रस्तोगी ने कहा कि मेरे लिए आज का
अहसास १९४७ के आजादी के दिन जैसा ही है । कार्यक्रम में उर्वशी , बबिता
सिंह , विष्णु दत्त , बादाम सिंह , प्रेमि सागर , राम औतार , राम प्रकाश
, उषा , प्रभुता आदि ने मुक्त कंठ से
अन्ना का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अंजलि , ट्विंकल , निधि , मधु ,
प्रियंका , प्राची , रोहन अभिषेक आदि नें देश प्रेम की भावनाओं से ओत
प्रोत नृत्य एवं गायन के
बिभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम के अंत में सभी नें राजाजीपुरम के गरीब बच्चों को मिठाई बाँट
कर खुशियाँ मनायीं और जन लोकपाल बिल जल्दी से जल्दी लागू होने और अन्ना
के चिरायु होने की कामना की ।

--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Anti Corruption Helpline 9455553838
yaishwaryah.seva.sansthan@gmail.com
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.blogspot.com/

__._,_.___
Recent Activity:
MARKETPLACE

Stay on top of your group activity without leaving the page you're on - Get the Yahoo! Toolbar now.

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment