Friday, September 25, 2015

[rti4empowerment] What a short Video. A must must watch.......

 



A socially relevant short video. Must watch

Col Shivraj
President
Munirka Vihar Welfare Association
210 Munirka Vihar
New Delhi-110067
Phone: 26102999
Mob: 9810433842
http://www.google.com/profiles/colshivraj.
http://www.facebook.com/poster.hatao
MY DELHI , POSTER and NOISE FREE DELHI

__._,_.___

Posted by: Col Shivraj <colshivraj@gmail.com>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

[rti4empowerment] Dengue Fever

 





A very important msg by Brig Sharma of the R&R Hospital on the symptoms and treatment of the Dengue fever. I have spoken to him and he has confirmed this message.

---------- Forwarded message ----------
From: Sharma <hem.eskay@gmail.com>
Date: 24 September 2015 at 19:24
Subject: Fwd: Dengue Fever
To:






 

 

Dear friends,  



These days there is a great scare of DENGUE all over. I , in my capacity, as a hematologist ( blood diseases specialist), wish to share a few things..



1. Once infection occurs, one can get fever within 1- 7 days. 
 


2. Fever, usually high, comes daily for 4-5 days.This time is troublesome due to fever body aches. At this time, patient should be given lots of fluids, water, juice, cold drinks, tea, milk or soup any thing can be given. Just keep patient well hydrated. One simple way is to see tongue. It should appear wet.Also patient should pass adequate urine. Some people will not be able to drink adequate fluids , due to vomiting, pain abd, or just apathy for any thing orally. If patient can't take enough orally, and his urine output is getting less lesser, this is an indication that patient should be admitted for intravenous fluids. Pl take him to nearby hospital. One important thing to remember is , the blood test should be done early in the fever, but rather than PLT count, at the fever stage we should see HB level. It should be within normal basal limit of that patient. If u find HB is high , it is a danger sign, even if PLT count is normal. Most of people including doctors wait for PLT count to fall, keep waiting, telling patient not to worry as PLT count is normal. But this is wrong. Recent rise of HB should not be overlooked. If it is 14 or more , we need to give fluids very rapidly, oral as well as i.v. to bring down HB level to basal level. So do not wait for PLT count to fall, take action when HB has gone up, even when PLT are in normal range.
 


Next stage starts when fever becomes normal. At this stage, patient feels better, but PLT count is likely to progressively go down. Still, we need not worry due to falling PLT count. A count upto 10,000 is certainly safe, unless patient has active bleeding. 


 


There is no role of PLT transfusions in a patient, who has no active bleeding. 


 


So pl do not insist for PLT transfusions in the absence of bleeding.
 


So friends, let us remember,
 


1. Once patient has fever, start plenty oral fluids, ( appx. 3-4 litres in an adult, proportionate in children).
 


2. Give Paracetamol for fever. No aspirin/ brufen / numulid etc. 



3. Monitor for breathless during this period, especially when patient does not have fever. If patient complains of breathless ness, when he is afebrile, take him to a doctor. This is important symptom indicates SEVERE infection, Iikely to worsen. DO NOT OVERLOOK BREATHLESSNESS, especially WHEN patient DOES NOT HAVE FEVER.
 


4. Once fever settles, this is the time when PLT count will fall further. But do not panic, most PTS will recover without complications, just be in touch with a doctor. 
 


5. With best wishes for a Dengue Free India. 
 



Dr Brig Ajay Sharma, Prof Head, Dept of Medicine Clinical Hematology BMT, Army Research Referral Hospital, Delhi Cantt.( 9560508753)



You may like to spread this message.
 
.
stime=1443046760
--
Col Shivraj
President
Munirka Vihar Welfare Association
210 Munirka Vihar
New Delhi-110067
Phone: 26102999
Mob: 9810433842
http://www.google.com/profiles/colshivraj.
http://www.facebook.com/poster.hatao
MY DELHI , POSTER and NOISE FREE DELHI

__._,_.___

Posted by: Col Shivraj <colshivraj@gmail.com>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

Tuesday, September 15, 2015

[rti4empowerment] महाराष्ट्र सरकार के ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का हनन करने बाले सर्कुलर के विरोध में मुँह पर काली पट्टी बांधकर समाजसेवियों का लखनऊ में धरना l

 

महाराष्ट्र सरकार के 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' का हनन करने बाले सर्कुलर के विरोध में मुँह पर काली पट्टी बांधकर समाजसेवियों का लखनऊ में धरना l 
 
पूरी खबर पढने के लिए तहरीर नामक ब्लॉग की इस लिंक को क्लिक करें : http://tahririndia.blogspot.in/2015/09/l.html
 
लखनऊ/15 सितम्बर 2015/ समाजसेवियों ने बीते कल सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के बैनर तले लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी पार्क में मुँह पर काली पट्टी बांधकर महाराष्ट्र सरकार के 'सरकार और जनप्रतिनिधियों की आलोचना पर देशद्रोह' के सर्कुलर को अलोकतांत्रिक बताते हुए इस सर्कुलर का विरोध करते हुए धरना दिया और यूपी के राज्यपाल सचिवालय के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर वर्तमान अस्पष्ट शासन परिपत्रक क्रमांक फौरिया ०४१५/१२७२/ प्र. करा. ६३ /विशा १ अ दिनांक २७ अगस्त २०१५ को निरस्त कर कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी मामले की क्रिमिनल जनहित याचिका संख्या 03/2015 में दिनांक 17 मार्च 2015 को उच्च न्यायालय मुंबई द्वारा पारित  आदेश के अनुरूप सही व स्पष्ट सर्कुलर जारी करने की मांग की l
 
धरने का नेतृत्व देश की अग्रणी सामाजिक और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने किया l धरने में तनवीर अहमद सिद्दीकी, सैयद अलीम कादरी, ज्ञानेश पाण्डेय,होमेंद्र कुमार मिश्रा,संजय आजाद,हरपाल सिंह, राम स्वरुप यादव,अरुण कुमार पाण्डेय,दुर्गा बक्स सिंह,प्रदीप कुमार पाण्डेय समेत अनेकों समाजसेवियों ने हिस्सा लेकर अपना विरोध प्रगट किया l 
 
इस बारे में बात करते हुए येश्वर्याज की सचिव उर्वशी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य की सरकार ने बीते 27 अगस्त को शातिराना ढंग से एक ऐसा अस्पष्ट फरमान जारी कर दिया है जिससे महाराष्ट्र में अब किसी भी जनप्रतिनिधि और सरकार की आलोचना मात्र  करने पर ही पुलिस उस व्यक्ति के विरुद्ध बड़े आराम से देशद्रोह से जुड़ी  भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की धारा 124-ए के तहत कार्यवाही कर सकती है l सरकारी सर्कुलर के मुताबिक सरकार और जनप्रतिनिधियों यानी किसी मेयर, विधायक, सांसद आलोचना पर पुलिस देशद्रोह की धाराएं लगा सकती हैं l उर्वशी ने कहा कि महाराष्ट्र  सरकार का यह सर्कुलर 'अभिव्यक्ति की आजादी' के संवैधानिक मूल अधिकार को तो प्रतिबंधित कर ही रहा है साथ ही साथ इस  सर्कुलर ने नेताओं और अधिकारियों के भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के  खिलाफ आवाज़ उठाने बाले जागरूक नागरिकों को सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से उत्पीडित करने के नए द्वार खोल दिए है l उर्वशी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से भ्रष्ट नेता और अधिकारी पूरी तरह से निरंकुश जायेंगे और किसी नेता, मंत्री, विधायक, पंचायत या नगरपालिका प्रतिनिधि या फिर आईएएस अधिकारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने या उसके द्वारा कोई अन्य अपराध करने पर  एक आम नागरिक का उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना भी संभव नहीं रह जायेगा l
 
आंकड़ों का हवाला देते हुए उर्वशी ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दस साल में दस आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 60 से अधिक आरटीआई कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले भी हुए हैं l  यही नहीं, नरेंद्र दाभोलकर और गोविन्द पनसारे जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी महाराष्ट्र में ही अन्याय के खिलाफ लड़ने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी हैl ये आंकड़े बताते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों के लिए महाराष्ट्र देश का सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा  रहा है परन्तु महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों को सुरक्षित माहौल देने के बजाय ठीक इसके उलट काम कर रही हैl  उर्वशी ने बताया कि महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो में नेताओं-नौकरशाहों के खिलाफ 400 से अधिक मामले दर्ज होने की औपचारिकता से आगे नहीं जा पाए हैं और अब इस सर्कुलर के बाद तो भ्रष्टाचारों के मामले दर्ज होने की  औपचारिकता तक भी नहीं पंहुच पाएंगे l
 
सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी ने भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए मीडिया का विकल्प चुनने पर भी प्रतिवंध लगाने के इस कदम की भर्त्सना करते हुए इसे इन दिशा-निर्देशों को लोकतंत्र विरोधी और खतरनाक बताया
 
समाजसेवी राम स्वरुप यादव और हरपाल सिंह ने  इस सर्कुलर को लोकतंत्र का गला घोंटने की सरकारी साजिश करार देते हुए सरकार की निंदा की
समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट संजय आजाद ने आतंकवाद से लड़ने के लिए आवश्यक बतायी जाने बाली आईपीसी की धारा 124A का प्रयोग समाजसेवियों की अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने के लिए किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की भर्त्सना की
 
धरने का समापन करते हुए उर्वशी ने छत्तीसगढ़ के मानवाधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि क्योंकि धारा 124A  के दुरूपयोग के कई मामले सामने आए हैं जिनमें समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को नाहक ही निशाना बनाया गया है अतः उनका संगठन औपनिवेशिक शासन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के दमन के लिए तैयार की गयी धारा 124A  में जरूरी संशोधन किए जाने के लिए अलग से एक अभियान चलाएगा ।
 

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

Monday, September 14, 2015

[rti4empowerment] महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के हनन के विरोध में मुँह पर काली पट्टी बांधकर समाजसेवियों का धरना लखनऊ में आज [4 Attachments]

 
[Attachment(s) from urvashi sharma included below]

 
आमंत्रण : येश्वर्याज सेवा संस्थान के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के हनन के विरोध में मुँह पर काली पट्टी बांधकर समाजसेवियों का धरना लखनऊ में आज सोमवार दिनांक 14 सितम्बर 2015 को लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी पार्क में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक l 
                        
 
मित्र,
महाराष्ट्र सरकार ने किसी भी जनप्रतिनिधि की आलोचना या अपमान करने पर देशद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की धारा 124-ए के तहत कार्यवाही किये जाने का सर्कुलर जारी किया है l
 
भारत के संविधान द्वारा देश के नागरिकों को प्राप्त 'अभिव्यक्ति की आजादी' के मूल अधिकार को प्रतिबंधित करने बाले इस आदेश के विरोध में सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के नेतृत्व में समाजसेवियों द्वारा आज मुँह पर काली पट्टी बांधकर एक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा और यूपी के राज्यपाल के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को ज्ञापन भेजकर इस अलोकतांत्रिक सर्कुलर को रद्द करने की मांग की जायेगी l
 
 
आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमारे इस प्रयास को अपना समर्थन देने की कृपा करें l
 
 
भवदीया
 
उर्वशी शर्मा
सामजिक कार्यकत्री और आरटीआई एक्टिविस्ट
सचिव-येश्वर्याज सेवा संस्थान, लखनऊ
मोबाइल – 9369613513

__._,_.___

Attachment(s) from urvashi sharma | View attachments on the web

4 of 4 Photo(s)


Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

Check out the automatic photo album with 4 photo(s) from this topic.
mh circular 001.jpg mh circular 003.jpg mh circular 002.jpg mh circular 004.jpg


.

__,_._,___