Tuesday, August 16, 2011

[rti4empowerment] Drive against corruption in lucknow-press note n snap [1 Attachment]

 
[Attachment(s) from urvashi sharma included below]

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16-०8-11 को झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर प्रातः 11 बजे से 4 बजे
तक भ्रष्टाचार के खिलाफ " क्या आप भ्रष्टाचार की धनराशि को गिन सकते हैं
? " विषयक जनजागरण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन " येश्वर्याज सेवा
संस्थान लखनऊ " एवं "सेव कल्चरल वेल्यूज Foundation लखनऊ " के सामूहिक
तत्वावधान में किया गया |

भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये गए इस जनजागरण एवं हस्ताक्षर
अभियान में येश्वर्याज सेवा संस्थान एवं सेव कल्चरल वेल्यूज Foundation
के कार्यकर्तागण उर्वशी शर्मा , आशीष कुमार श्रीवास्तव , ऐश्वर्या शर्मा
, रणविजय सिंह , दिग्विजय सिंह , राम स्वरुप यादव , लक्ष्मी गौतम , राजेश
गौतम , सलिल श्रीवास्तव , योगिता आदि नें झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर
आने वाले सैकड़ों लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने का कार्य
किया |

अभियान में प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओं नें लोगों से भ्रष्टाचार के
खिलाफ लड़ने के तरीकों के बारे में विचार विमर्श भी किया | इस अवसर पर
लोगों को संस्थान द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान हेल्प
लाइन नंबर 9455553838 एवं सूचना का अधिकार हेल्प लाइन नंबर
8081898081 की जानकारी दी गयी |

येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा एवं सेव कल्चरल वेल्यूज
Foundation के सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक संयुक्त वक्तव्य में
कहा कि जब तक पंक्ति का अंतिम व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक
होकर , अपने जैसे लोगों के साथ संगठित हो उन अधिकारों को पाने के लिए
ईमानदार एवं लोकतान्त्रिक तरीके से प्रयास नहीं करता है , भ्रष्टाचार
पर काबू पाना असंभव है |

अभियान के दौरान एक प्रपत्र वितरित किया गया जिस पर स्वतंत्रता के बाद
हुए बिभिन्न घोटालों की धनराशि का विवरण एवं कुल धनराशि रुपये
910603234300000/- अंकित थी |अधिकाँश लोग इस धनराशि को पढ भी नहीं पा रहे
थे |

इसके सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते हुए सेव कल्चरल वेल्यूज Foundation
के सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब हममें से अधिकाँश इस
धनराशि को गिन भी नहीं पा रहे हैं तो सोचिये उन भ्रष्टों के बारे में
जिन्हें यह पैसा हमारे देश की गरीब जनता के हलक से निकालनें में तनिक भी
संकोच नहीं हुआ है | वहीँ येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा
का कहना था कि हम नागरिकों को यह जानने का हक है कि हमारा पैसा कहाँ जा
रहा है| उन्होनें सभी से यह संकल्प लेने को कहा कि वे जहाँ भी हों , न
तो किसी का भ्रष्ट आचरण सहें और न ही किसी प्रकार का भ्रष्ट आचरण करें ,
तभी भ्रष्टाचार क्रमशः समाप्त किया जा सकता है |

( उर्वशी शर्मा ) ( आशीष
कुमार श्रीवास्तव )
सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान सचिव - सेव कल्चरल
F-2376 , राजाजीपुरम , लखनऊ - 226017 वेल्यूज Foundation , लखनऊ
मोबाइल नंबर - 9369613513 मोबाइल नंबर – 9198864150

--
- Urvashi Sharma
yaishwaryah.seva.sansthan@gmail.com
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.blogspot.com/

__._,_.___

Attachment(s) from urvashi sharma

1 of 1 Photo(s)

Recent Activity:
MARKETPLACE
Know your score. Know what your credit strengths are. freecreditscore.com .
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment