Wednesday, January 11, 2012

[rti4empowerment] Take punititive action against Sri Rajesh Chandra the Principal of Government G. B. Pant Polytechnic Mohan Road Lucknow who is involved in this illegal act of delaying the recovery of RTI penalty money

 

From - Urvashi Sharma
Social Worker & RTI Activist
F-2286 , Rajajipuram , Lucknow - 17
Contact - 9369613513
rtimahilamanchup@gmail.com
To,
1-H.E. Governor of U.P. "governup" <governup@up.nic.in>, "hgovup"
<hgovup@up.nic.in>, "hgovup" <hgovup@nic.in>,
2-Chief Minister of U.P. "cmup" <cmup@up.nic.in>, "cmup"
<cmup@nic.in>, with copies to
1- "Her Excellency President of India Smt. Pratibha Devisingh Patil"
presidentofindia@rb.nic.in
2-"Hon'ble Prime Miister of India Dr. Man Mohan Singh" pmosb@pmo.nic.in

Sub.: Pass necessary orders to recover RTI Penalties from the
Principal of Government G. B. Pant Polytechnic Mohan Road Lucknow

Hon'ble Sir/Madam

Please refer to the news titled "53 लाख का जुर्माना दबा दिया" in daily
Dainik Jagran Lucknow Edition page 3 , 09 january 2012 .please take
punititive action against Sri Rajesh Chandra the Principal of
Government G. B. Pant Polytechnic Mohan Road Lucknow whose name is
marked in the news available at given link

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-01-09&pageno=3#.

The news text is given below -
53 लाख का जुर्माना दबा दियाअजय श्रीवास्तव लखनऊ, 8 जनवरी : जिन अफसरों
पर कानून के पालन का दायित्व हो और वही उसका उल्लंघन करें तो इसे जंगलराज
ही कहेंगे। यूपी के अफसर ऐसा ही कर रहे हैं। तीस विभागों के 231 लंबित
वादों में अफसरों पर 53 लाख रुपये का आर्थिक दंड बकाया है। पत्राचार के
बाद भी ये अफसर यह जुर्माना भरने को तैयार नहीं हैं। अब मुख्य सचिव को
संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों को नाराजगी भरा कड़ा पत्र लिखना पड़ा
है। यह मामला सूचना के अधिकार कानून से जुड़ा है। मुरादाबाद के कस्बा
भोजपुर निवासी सलीम बेग ने इन विभागों से कई जानकारियां मांगी थी लेकिन
समय सीमा पर जानकारियां उपलब्ध न कराने के कारण सूचना आयोग ने संबंधित
विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग दंड से आरोपित किया था। दंड की कुल राशि
53,63,500 रुपये थी, जिसमें से 62,500 रुपये ही अफसरों ने जमा किए। दरअसल
यह सूचनाएं देने की बजाय विभागों ने सूचना आयोग को भ्रमित करने का प्रयास
किया। अगस्त माह में प्रशासनिक सुधार विभाग ने आयोग को जो जानकारियां
दीं, वह अपूर्ण पाई गईं। लंबी सुनवाई के बाद आयोग ने जुर्माना लगा दिया।
प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार नवतेज सिंह ने प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के
39 अधिकारियों को पत्र लिखकर जुर्माने की रकम की वसूली की अद्यतन स्थिति
से अवगत कराने को कहा था लेकिन कोई खास जानकारियां सामने नहीं आईं,
लिहाजा बीती 23 दिसंबर को मुख्य सचिव अनूप मिश्र को प्रमुख सचिव और सचिव
स्तर के 39 अधिकारियों को नाराजगी भरा पत्र लिखना पड़ा, जिसमें आरोपित
दंड की वसूली करने में समीक्षा में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई गई। "

please take punititive action against Sri Rajesh Chandra the Principal
of Government G. B. Pant Polytechnic Mohan Road Lucknow who is
involved in this illegal act of delaying the recovery of RTI penalty
money and ensure recovery of RTI penalty.

regards

Urvashi Sharma
Social Worker & RTI Activist
F-2286 , Rajajipuram , Lucknow - 17
Contact - 9369613513
rtimahilamanchup@gmail.com

__._,_.___
Recent Activity:
MARKETPLACE

Stay on top of your group activity without leaving the page you're on - Get the Yahoo! Toolbar now.

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment