Wednesday, June 25, 2014

[rti4empowerment] उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 जुलाई 2014 को 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने के हमारे प्रयास को अपना समर्थन देने की अपील [1 Attachment]

 
[Attachment(s) from urvashi sharma included below]

                                                
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 जुलाई 2014 को 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने के हमारे प्रयास को अपना समर्थन देने की अपील
 
प्रिय मित्र,
हम सभी भिज्ञ हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा  राजनेताओं के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष जनता को निरंतर ही प्रताणित किया जा रहा है l प्रदेश में अनगिनत आरटीआई एक्टिविस्ट या तो  मारे जा रहे हैं  या उनको भांति-भांति से प्रताणित किया जा रहा है l   इन निंदनीय कृत्यों में प्रशासन और पुलिस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन्वोल्व है l ऐसे में मैं   देश के समाजसेवियों और जागरूक नागरिको   का आवाह्न करती हूँ कि वे 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014 को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने  एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने के हमारे प्रयास को अपना समर्थन दें l
 
विगत कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में कानून के राज का निरंतर ह्रास हुआ है l प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा  राजनेताओं के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित करने के मामले आम हो गए हैं l आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र भ्रष्टाचारियों और सत्तानशीनों के अतिरिक्त समाज के किसी भी वर्ग के हित संरक्षित रखने में बिलकुल भी तत्पर नहीं है l  संक्षेप में कहें तो आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र राजनेताओं को अपना मदारी मान चुका है और उनके इशारों पर बंधक बन्दर की तरह नाच रहा है जिसकी परिणति समाज के 'व्हिसिलब्लोवर्स' की हत्याओं और प्रताणनाओ के रूप में भी हो रही है l
 
हम जानते हैं कि मनपसंद और मलाईदार पोस्टिंग को लेकर इन आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अपनी मजबूरियां हैं पर यदि देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित कही जाने बाली अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी भी अपने निजी लाभ के लिए जनता के अधिकारों का सौदा करेंगे और निर्दोष जनता की लाशों से ही  अपनी सफलता की इमारत बनाएंगे तो आखिर समाज  बचेगा कैसे l
 
हम नहीं जानते क़ि हम इस समाज को बचा पाएंगे या नहीं किन्तु  प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को आइना दिखाने और इनकी सोयी पडी अंतरात्मा को झकझोरने के उद्देश्य से  एक प्रयास अवश्य करेंगे और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा  राजनेताओं के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित किये जाने के  विरुद्ध  देश के समाजसेवियों और जागरूक नागरिको  के साथ  'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014 को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाएंगे  एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने  एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन  करेंगे जिसकी अगुआई मैं स्वयं करूंगी  l
 
 
हमारे प्रयास को अपना समर्थन देने के लिए आप ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com पर या मोबाइल नंबर 9455553838, 8081898081 पर संपर्क कर सकते हैं l
 
आपके समर्थन की अपेक्षा में :
 
उर्वशी
Mobile- 9369613513
 
 
                   

__._,_.___

Attachment(s) from urvashi sharma | View attachments on the web

1 of 1 Photo(s)


Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

Check out the automatic photo album with 1 photo(s) from this topic.
nwd demonstration letter to dm ssp lko.jpg


.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment