Sunday, August 9, 2015

[rti4empowerment] यूपी की राजधानी लखनऊ में 'येश्वर्याज' की 'आरटीआई लाइब्रेरी' आरटीआई पुरोधा डा० नीरज कुमार के सहयोग से शुरू।

 

Read more at http://upcpri.blogspot.in/2015/08/blog-post.html
 
मित्रों,
आपको हर्ष के साथ सूचित करना है कि हमारे लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' ने 102 , नारायण टॉवर, F ब्लॉक, राजाजीपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश , थाना तालकटोरा के पास में एक निःशुल्क  'आरटीआई पुस्तकालय'  की शुरुआत की है। इस लाइब्रेरी को शुरू करने में लखनऊ निवासी और आरटीआई के पुरोधा डा० नीरज कुमार ने  सहयोग स्वरुप आरटीआई एक्ट और ग्राहक अधिकार पर अपने हाथों से चुने गए नगीने हमारी संस्था को दान दिए हैं।
 
इच्छुक व्यक्ति हमारी लाइब्रेरी में धरोहर राशि रखकर किसी भी पुस्तक को निःशुल्क अध्ययन हेतु  ले जा सकते है।  हमें यह विश्वास है कि डा० नीरज कुमार के सहयोग से शुरू किया गया हमारा यह छोटा सा प्रयास हमारी पारदर्शिता और जबाबदेही की मुहिम को आगे ले जाने में सहायक होगा।
 
हम अपनी लाइब्रेरी को मोबाइल बनाना चाहते हैं जिसके लिए हमें आप सभी के सहयोग,आशीर्वाद और सुभकामनाओं की अपेक्षा है।
 
उर्वशी शर्मा
मोबाइल 9369613513
 
 

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment