Thursday, January 29, 2015

[rti4empowerment] मुस्कुरायें कि यूपी का युवा सीएम और उसका परिवार स्वस्थ है . मुख्यमंत्री कार्यकाल में अखिलेश यादव एवं उनके परिवार के किसी भी सदस्य की चिकित्सा पर राजकोष से कोई व्यय नहीं.

 

Lucknow/Bareilly.29-01-15.यूपी के वाशिंदों के लिए ये राहत की बात है कि उनका सीएम और उसका परिवार स्वस्थ है. दरअसल इस बात की तस्दीक़ मेरी एक आरटीआई पर उत्तर प्रदेश शासन के गोपन विभाग के जनसूचना अधिकारी और विशेष सचिव कृष्ण गोपाल द्वारा दिए गये जबाब से हो रही है.

मैने साल २०१३ में ०४ अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा अपनी एवं अपने परिवार की चिकित्सा सुविधा का विवरण और उस पर व्यय की गयी धनराशि के विवरण की सूचना माँगी थी. बीते १८ नबंबर को उत्तर प्रदेश शासन के गोपन विभाग के जनसूचना अधिकारी और विशेष सचिव कृष्ण गोपाल ने मेरी आरटीआई के जबाब में मुझे बताया है कि सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपनी एवं अपने परिवार के किसी भी सदस्य
का कोई चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी दावा गोपन विभाग में प्रेषित नही किया है और यह भी कि गोपन विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके परिवार के किसी भी सदस्य के चिकित्सा पर कोई भी धनराशि व्यय नहीं की है.

आज जब उम्रदराज राजनेताओं की बीमारियों की बजह से राजकोष पर अतिरिक्त अधिभार आना रोज की सी बात हो गयी है, ऐसे में यूपी के सीएम और उनके परिवार ने स्वस्थ रहकर यूपी को मुस्कुराने की कम से कम एक वजह तो दी.

Urvashi Sharma

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment