[rti4empowerment] Fw: Unhegenic Drinking Water in School- News in Bhasker
SEHYOG (NGO)
Ref No. 13/2012 dt.30.12.11
To
The Secretary Education, Govt of Punjab, Chandigarh
The Deputy Commissioner Jalandhar.
The Commissioner, Municipal Corp, Jalandhar
The District Education Office, Jalandhar
The District Health Officer, Jalandhar
D/Sir,
Respectfully, We would like to draw your kind attention towards News published in newspaper Danik Bhasker dated 29.12.2011 (which is reproduced below) regarding UNHYGENIC DRINKING WATER IN SCHOOLS have been published. Since , as per news most of the sample of water drawn from the various schools by the Distt Health Officer Jalandhar have failed, thus issue needs to be taken seriously as Unhygenic drinking water is harmful and dangereous for the health of the students/Children. It is requested that immediate suitable action in the matter be taken in the Larger Public interest.
सेहत विभाग के सर्वे में खुलासा : अफसर बोले- ११० स्कूलों में सुधार के लिए शिक्षा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट, शिक्षा अधिकारी का इनकार
अंकित शर्मा. जालंधर
जिले के ११० स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे पिछले करीब एक साल से दूषित पानी पी रहे हैं। यह हम नहीं सेहत विभाग की सर्वे रिपोर्ट बता रही है, जिसमें यह बात साबित हुई है।
सेहत विभाग ने इसी साल फरवरी में जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के पानी जांचने के लिए मुहिम चलाई थी। जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उसने सेहत महकमे को भी हैरान कर दी गई। विभाग ने तुरंत यह रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी सप्लाई ठीक करवा ली जाए। इस बात को भी काफी समय बीत चुका है। परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी रिपोर्ट मिलने की ही बात से इनकार कर रहे हैं। यही नहीं पानी की सप्लाई करने वाले निगम के अधिकारी भी कहते हैं कि उन्हें शिकायत ही नहीं मिली, तो कार्रवाई कैसे करें। ऐसे में नौनिहालों की सेहत भगवान भरोसे ही है।
स्कूलों में दूषित पानी की सप्लाई पर सितंबर माह में डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया था। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों व सर्व शिक्षा अभियान अधिकारियों से जवाब तलब किया था। शिक्षा अधिकारियों ने सेहत विभाग की टीम से संपर्क करके रिपोर्ट भी डीसी के सामने रखी थी। परंतु अधिकारी अब इस बात से भी इनकार कर रहे हैं।
॥स्कूलों में दूषित पाने आने के बारे में मेरे पास कोई शिकायत या जानकारी नहीं है। एएस धालीवाल, एसई नगर निगम
॥सर्वे में ११० स्कूलों का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया। जांच रिपोर्ट स्कूल प्रमुखों को भी दे दी गई है, ताकि वे इसमें सुधार करवा सकें। -आरएल बस्सन, जिला हेल्थ अफसर
॥सर्वे में पानी के सैंपल फेल होने संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। अगर किसी स्कूल में पानी दूषित है तो इसकी जांच करवाकर ठीक किया जाएगा। -नीलम रानी, डीईओ (सेकेंडरी)
सप्लाई ठीक न हुई, तो कटेंगे कनेक्शन
जांच रिपोर्ट के अनुसार ७५ सरकारी और ४६ निजी स्कूलों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। सेहत विभाग के अधिकारी कहते हैं कि यदि शिक्षा विभाग कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment