Monday, January 11, 2016

[rti4empowerment] उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता को पीटा

 


लखनऊ। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट पर सोमवार को मारपीट करने का आरोप लगाया। आरटीआई कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी के मुताबिक वह आयोग में तारीख पर गया था, लेकिन आयुक्त ने चार लोगों के साथ मिलकर उसे पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
तनवीर को हजरतगंज कोतवाली में कई घंटे बैठाए रखा गया, फिर बिना लिखापढ़ी के छोड़ दिया गया। थाने और एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट न लिखे जाने के बाद देर शाम तक तनवीर और अन्य आरटीआई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर डटे थे।
उधर, सूचना आयुक्त बिष्ट ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। शाम को कोतवाली से निकलने के बाद तनवीर ने बताया कि आयोग में उसे आज एक केस के सिलसिले में बुलाया गया था, लेकिन आयुक्त ने यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि तुम मेरी शिकायत राज्यपाल से करने जाओगे?

तनवीर के मुताबिक वह कई दिनों से आयोग में सुनवाई के दौरान वीडियोग्राफी की मांग कर रहा था। उसकी शिकायत थी कि आयोग से सूचना की बजाय हर बार तारीख मिल रही है, इसलिए आयोग की कार्यवाही रिकार्ड होनी चाहिए।

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment