http://himalayauk.org/2012/07/urwasi-sharma/
लखनऊ से पाठक के पत्र; कार्यवाही के संबंध में; (उर्वशी शर्मा)
सेवा में ,
१- क्षेत्रीय अधिकारी , अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् – उत्तरी
क्षेत्रीय कार्यालय,राजकीय पॉलीटेक्निक कैम्पस,विकास नगर,कानपुर-२०८००२
nro.aicte@gmail.com
२- सचिव – प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश , बांस मंडी चौराहा
,लखनऊ, उत्तर प्रदेश -२२६००१
secretarybte@gmail.com,rkvsecbteup2012@gmail.com
३- सचिव -प्रवेश परीक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश , बांस मंडी चौराहा ,लखनऊ,
उत्तर प्रदेश -२२६००१ jeec-up@nic.in
विषय:राजेश चन्द्रा, पूर्व प्रधानाचार्य, राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक वर्तमान निवासी अवलोकितेश्वर चंधन विला, ७६ ए ,मोनार्क सिटी
फेज – १ , पारा रिंग रोड , पोस्ट राजाजीपुरम,लखनऊ, द्वारा राजकीय
गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक का प्रधानाचार्य न होने पर भी
प्रधानाचार्य के रूप में सरकारी पत्र जारी करने , सरकारी विभाग में झूठा
शपथपत्र देने , सरकारी अभिलेखों में कूटरचना करने आदि जालसाजी के
अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की संगत
धाराओं में दर्ज कराने एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने के
सम्बन्ध में
महोदय,
राजेश चन्द्रा ,पूर्व प्रधानाचार्य, राजकीय गोविन्द बल्लभ
पन्त पॉलीटेक्निक वर्तमान निवासी अवलोकितेश्वर चंधन विला ,७६ ए ,मोनार्क
सिटी फेज – १ ,पारा रिंग रोड, पोस्ट राजाजीपुरम,लखनऊ एक जालसाज प्रवृति
का व्यक्ति है l यद्यपि राजेश चन्द्रा का राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य का कार्यकाल दिनांक ०३-०२-१२ को समाप्त हो
चुका था ( संयुक्त सचिव समाज कल्याण लखनऊ सत्येन्द्र कुमार सिंह के आदेश
संख्या ६०१ दिनांक २७-०२-१२ की छायाप्रति संलग्न है ) तथापि इस जालसाज ने
उक्त संस्था में ०३-०२-१२ के बाद भी अवैध रूप से कार्य किया l नीलम
अहलावत – विशेष सचिव समाज कल्याण के आदेश संख्या ८३६ दिनांक २१ मार्च
२०१२ ( छायाप्रति संलग्न है ) के अनुसार भी प्रधानाचार्य का पद दिनांक
०३-०२-१२ के बाद से रिक्त था l वर्तमान प्रधानाचार्य ने अपने पत्रांक
सी-२७४ दिनांक ११ मई १२ के बिंदु ११ में स्पस्ट किया है कि ०३-०२-१२ से
आगे राजेश चंद्रा संस्था में कार्य करने के लिए अधिकृत ही नहीं था
l वर्तमान प्रधानाचार्य ने अपने पत्रांक १२८-३६ दिनांक १६-०४-१२ (
छायाप्रति संलग्न है ) द्वारा बिभिन्न अधिकारियों से राजेश चन्द्रा के
विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा ४२० एवं अन्य संगत धाराओं में
प्राथमिकी दर्ज करने की अपेक्षा की थी परन्तु कार्यवाही न होने से इस
जालसाज की जालसाजियाँ बढ़ती ही जा रही हैं l
पूर्व में राजेश चन्द्रा ने एक ही डिसपैच नंबर से दो पत्र जारी करने की
जालसाजी कर सरकार को २५०००/- के राजस्व का नुकसान कराया l पत्रांक
८७४-८२ दिनांक २६-११-१२ से डिसपैच दोनों पत्रों की एकसाथ एक पेज पर की
गयी छायाप्रति संलग्न है l
अब राजेश चंद्रा ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के सदस्य सचिव को
फर्जी पत्र प्रेषित किया है और १००/- के स्टाम्प पेपर पर झूठा शपथपत्र
नोटरी कराकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के समक्ष प्रस्तुत किया
है l प्रधानाचार्य राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के पत्रांक
सी ४५७ दिनांक १४-०६-१२ ( छायाप्रति संलग्न है ) द्वारा इस जालसाजी का
खुलासा हुआ है lसंस्था का प्रधानाचार्य न होने पर भी राजेश चंद्रा ने
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के सदस्य सचिव को फर्जी डिसपैच नंबर
२८१/२०१२/अपील दिनांक २४-०४-१२ द्वारा प्रेषित किया है ( दो पेज की
छायाप्रति संलग्न है ) l यही नहीं, राजेश चंद्रा ने दुस्साहस की
पराकाष्ठा पार करते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के सदस्य सचिव
के समक्ष झूठा शपथपत्र देने का संगीन अपराध भी किया है (शपथपत्र
के दो पेज की छायाप्रति संलग्न है ) l
वर्ष २०११-१२ के लिए संस्था राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक का
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से अनुमोदन न होने पर भी राजेश
चन्द्रा ने तत्कालीन सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश
सुरेन्द्र प्रसाद की मिलीभगत से संस्था में छात्र – छात्राओं का प्रवेश व
परीक्षा कराकर सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है l
कृपया राजेश चन्द्रा पूर्व प्रधानाचार्य, राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक वर्तमान निवासी अवलोकितेश्वर चंधन विला, ७६ ए, मोनार्क सिटी
फेज – १ ,पारा रिंग रोड ,पोस्ट राजाजीपुरम ,लखनऊ एवं सुरेन्द्र प्रसाद
तत्कालीन सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के विरुद्ध उक्त
अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं
में दर्ज कराने एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने का कष्ट
करें l
भवदीया
(उर्वशी शर्मा)
Social Worker & RTI Activist
ऍफ़ ब्लाक – २२८६
राजाजीपुरम , लखनऊ
उत्तर प्रदेश-२२६०१७
मोबाइल नंबर ९३६९६१३५१३
rtimahilamanchup@gmail.com
Short URL: http://himalayauk.org/?p=30844
Posted by editor on Jul 7 2012. Filed under हाई-लाईटस. You can follow
any responses to this entry through the RSS 2.0. You can leave a
response or trackback to this entry
Saturday, July 7, 2012
[rti4empowerment] himalayauk.org: लखनऊ से पाठक के पत्र; कार्यवाही के संबंध में; (उर्वशी शर्मा)
__._,_.___
.
__,_._,___
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment