Press Release / TAHRIR . Lucknow . Uttar Pradesh . INDIA .dated 28 December 2014. रामपुर मुलायम सालगिरह जश्न में किसी भी मेहमान ने नहीं किया सरकारी हवाई जहाज का इस्तेमाल : आरटीआई / No flight at the cost of Government exchequer for Mulayam's Rampur B'day bash : RTI. यूपी के रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सालगिरह जश्न में किसी भी मेहमान ने सरकारी हवाई जहाज का इस्तेमाल नहीं किया था l इसका खुलासा सामाजिक संस्था तहरीर के संस्थापक लखनऊ निवासी
सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा की एक आरटीआई से हुआ है lआरटीआई का जबाब नीचे दिए वेबलिंक से डाउनलोड किया जा सकता है l RTI reply can be downloaded from given link
http://tahririndia.blogspot.in/2014/12/press-release-tahrir-lucknow-uttar.html
TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights' Initiative for Revolution) - तहरीर ( पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल ) भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था है l
दरअसल संजय ने बीते 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को एक आरटीआई आवेदन भेजकर यूपी के रामपुर जिले में मनाये गए समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सालगिरह जश्न में हुए सरकारी खर्चों आदि की सूचना मांगी थी l संजय की आरटीआई का बिंदु 5 सालगिरह जश्न में सरकारी हवाई जहाजों के इस्तेमाल से सम्बंधित था l
बीते 5 दिसम्बर को संजय की आरटीआई मुख्यमंत्री कार्यालय से उत्तर प्रदेश शासन के नागरिक उड्डयन विभाग को अंतरित हुई l उत्तर प्रदेश शासन के नागरिक उड्डयन विभाग ने बीते 17 दिसम्बर को ये आरटीआई उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन निदेशालय को अंतरित की जिसे अगले ही दिन लखनऊ एयरपोर्ट की परिचालन उप इकाई को अंतरित कर दिया गया l
लखनऊ एयरपोर्ट की परिचालन इकाई के जनसूचना अधिकारी कैप्टन दीपक श्रीवास्तव ने बीते 19 दिसम्बर को संजय को सूचना दी है कि राजकीय विमानों का उपयोग महामहिम राज्यपाल महोदय,मा० मुख्यमंत्री जी एवं राज्य सरकार के गणमान्य महानुभावों की शासकीय यात्राओं के संपादन हेतु किया जाता है जबकि राजनेताओं के निजी आयोजनों हेतु राजकीय विमानों का उपयोग नहीं किया जाता है l
सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने इसे एक अच्छी पहल बताते हुए सभी राजनैतिक दलों से इसी प्रकार का आचरण करने की अपील की है l
Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post | • | Reply to sender | • | Reply to group | • | Start a New Topic | • | Messages in this topic (1) |
No comments:
Post a Comment