Wednesday, July 31, 2013

[rti4empowerment] सपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रदेश के राज्यपाल कुछ कह रहे हैं तो सरकार के नौकरशाह कुछ और। इसका खुलासा आरटीआइ के माध्यम से मांगी गई एक सूचना से हुआ है। सदन में राज्यपाल ने जो कहा, सरकारी फाइलों के तथ्य उससे अलग पाए गए।

 

चुनाव बाद प्रदेश में सपा सरकार बनी तो 14 फरवरी 12 को प्रदेश के रजच्यपाल ने विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। राज्य सरकार की उपलब्धियों बताते हुए राज्यपाल ने कहा था कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, नि:शुल्क लैपटॉप व टैबलेट दिए जाने की महत्वाकाक्षी योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। लाखों लोगों को बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन उपलब्ध
कराने के साथ ही 'हमारी बेटी उसका कल' योजना के तहत हजारों च्च्चियों को लाभान्वित किया जा चुका है। साथ ही, 'पढ़ें बेटिया बढ़ें बेटिया' योजना भी लागू की गई है।

भले ही दोनों सदनों के माननीयों ने पटल को थपथपाकर हर्ष जताया हो, लेकिन आरटीआइ.................................................

read dainik jagran story at given link http://upcpri.blogspot.in/2013/07/blog-post_5324.html

__._,_.___
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)
Recent Activity:
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment