Monday, March 12, 2012

[rti4empowerment] Story on NGO "SEHYOG" in Danaik Jagran Jal [1 Attachment]

 
[Attachment(s) from Param included below]



 
फेसबुक पर मिले और बना दिया एनजीओ
 
जागरण संवाददाता, जालंधर :
 फेसबुक पर चैटिंग करते हुए प्यार होने की खबरें तो आम हो गई हैं, मगर फेसबुक ने सहयोग की भावना रखने वाले एक समूह का निर्माण किया है। चैटिंग करते-करते एक दूसरे के विचार जानने के बाद फेसबुक पर शहर के लोगों ने एक एनजीओ सहयोग को जन्म दिया है। पेशे से कस्टम आफिसर परमजीत सिंह ने फेसबुक पर चैट करने वाले लोगों से विचारों का आदान-प्रदान करते हुए महसूस किया कि फेसबुक के जरिए भी समाज सेवा की जा सकती है। ऐसे में फेसबुक पर सहयोग नाम से एक ग्रुप बनाया गया। ग्रुप को लोगों का भारी समर्थन मिला व कुछ दिनों में ही फेसबुक से सहयोग रियल लाइफ में भी शुरू हो गया। सहयोग समूह में एडवोकेट, डाक्टर और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। ग्रुप को एनजीओ का रूप देने के लिए कस्टम अधिकारी परमजीत सिंह ने अपने विभाग से विशेष रूप से आज्ञा ली। सहयोग ने अब प्रोजक्ट शुरू कर दिए हैं। हाल ही में सहयोग के सदस्यों ने गांधी वनिता आश्रम में जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में स्टेशनरी बांटने का प्रोजक्ट किया। अब तक 116 लोग सहयोग के सदस्य बन चुके हैं। खास बात फेसबुक पर बने एनजीओ में खास बात यह है कि इसे सहयोग करने वालों से कोई नकदी नहीं ली जाती। सहयोग जिन लोगों से दान लेता है उन्हें बाकायदा उन वस्तुओं को जरूरतमंदों को बांटने का प्रमाण तस्वीर के रूप में भेजता है। यह है सहयोग टीम सहयोग में सेवानिवृत आईआरएस अधिकारी राजिंदर सिंह, सिविल अस्पताल के डा. चणजीव सिंह, कस्टम अधिकारी परमजीत सिंह, एडवोकेट हरविंदर सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट राजिंदर भाटिया, जिला उपभोक्ता अदालत के पूर्व सदस्य सुरिंदर मित्तल, गवर्नमेंट स्पो‌र्ट्स कालेज की वाइस प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर, रिटायर्ड डीएफएसओ मलकीयत लोग शामिल हैं।
 

__._,_.___

Attachment(s) from Param

1 of 1 Photo(s)

Recent Activity:
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment