Tuesday, May 3, 2016

[rti4empowerment] आरटीआई भवन का उद्घाटन करने आ रहे उपराष्ट्रपति का लखनऊ में विरोध करेंगे आरटीआई एक्टिविस्ट

 

आरटीआई भवन का उद्घाटन करने आ रहे उपराष्ट्रपति का लखनऊ में विरोध करेंगे आरटीआई एक्टिविस्ट

 
urvashi sharma
लखनऊ। राजधानी के नवनिर्मित 'आरटीआई भवन' के उद्घाटन अवसर पर लखनऊ आ रहे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का आरटीआई एक्टीविस्ट्स और सामाजिक कार्यकर्ता आरटीआई भवन के मुख्यद्वार के बाहर काले कपडे पहनकर व काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस शान्ती पूर्ण विरोध के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह इसके लिए भी तैयार है और जेल जाने को भी तैयार है। यही नहीं आईटीआई कार्यकर्ताओं ने तय किया है वह मांगें पूरी न होने तक जमानत भी नहीं कराएंगे।

बता दे कि प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 25 करोड़ लागत व सभी अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस से निर्मित 'आरटीआई भवन' का उद्घाटन बीते 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री अखिलेश के हाथों होना तय था, लेकिन सूचना आयुक्तों की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध आरटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा सभी सूचना आयुक्तों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने के ऐलान के बाद अखिलेश ने कार्यक्रम से अपने हाथ पीछे खींच लिए। जिसके बाद इस भवन का विधिवध उद्घाटन हुए बिना ही आरम्भ हो गया। अब भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा आगामी 8 जुलाई को आरटीआई भवन का उद्घाटन करने आ रहे है। उनकी रजामंदी देने के साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भी ऐलान कर दिया है कि गोमतीनगर के विभूतिखंड में उच्च न्यायालय के नए परिसर के पास बने इस आरटीआई भवन' के उद्घाटन समारोह का विरोध किया जाएगा।

इस बारे में चर्चित आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग में महिला यौन-उत्पीडन मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विशाखा समिति बनाने और आयोग की सभी कार्यवाहियों की शत-प्रतिशत वीडियो रिकॉर्डिंग कराने, इन रिकॉर्डिंग्स को आईटी एक्ट में प्राविधानित समय तक संरक्षित रखकर किसी भी पक्ष द्वारा मांगे की थी। लेकिन उन्हें नही माना गया।

उन्होंने कहा कि अब इन मांगों को लेकर आगामी 8 जुलाई को आरटीआई कार्यकतां और समाजसेवी 'आरटीआई भवन' के मुख्यद्वार पर काले कपड़ों में इकठ्ठा होंगे और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को काले झंडे दिखाकर आरटीआई भवन के उद्घाटन का विरोध करेंगें। उर्वशी ने बताया कि इस सम्बन्ध में उपराष्ट्रपति को एक पत्र भी भेजा गया है और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांगों से अवगत कराया गया है।
 

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment