यह क्या कर दिया मोदी जी
आपने,
एक सिपाही को जंतर मंतर परबैठा दिया आपने।
मेने जो ख़ून बहाया वो तो गाड़ा था,
फिर मेरे हक़ को क्यों dilute कर दिया आपने।
आपने,
एक सिपाही को जंतर मंतर परबैठा दिया आपने।
मेने जो ख़ून बहाया वो तो गाड़ा था,
फिर मेरे हक़ को क्यों dilute कर दिया आपने।
सन बासठ की लड़ाई मैंने PT shoes पहन कर लड़ी,
गोलियाँ ख़त्म हो गयी तो हाथो से लड़ी,
ख़ून के आख़िरी क़तरे और आखिरी साँस तक लड़ी,
पर आज जब मैंने अपना हक़ माँगा, तो सुना, की वो तो ग़रीब का पेट काट कर देना होगा।
मोदी जी एक फ़ौजी की तौहीन में कोई कसर छोड़ी नही आपने।
उसे सरहद से उठा कर जंतर मंतर पर बैठा दिया आपने।
जब लाल बहादुर बोले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे,
तो पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी हमने,
उनका दिल दहला दिया, लाहौर में तिरंगा फहरा दिया हमने,
उस बहादुरी की गाथायें तो सुनी आपने,
पर उस सिपाही की आवाज़ को अपने दिल को ना छूने दिया
आपने।
आपने।
एक फ़ौजी को सरहदों से उठा कर जंतर मंतर पर बैठा दिया आपने।
ईकहतर की लड़ाई में, हमने
पाकिस्तान तोड़ दिया,
पाकिस्तान तोड़ दिया,
पूरी दुनिया में भारत का झंडा गाढ दिया,
एक पाँच फ़ुट की महिला को
देश की दुर्गा बना दिया,
देश की दुर्गा बना दिया,
पर उस दुर्गा ने भारत मॉ के
लालों पर ऐसा पलटवार किया,
लालों पर ऐसा पलटवार किया,
उनके हक़ छीन लिये और उनकी विजय को मातम में बदल दिया।
लेकिन मिट्टी की सौगंघ खा, यह कहा था आपने, मैं भारत मॉ के इन लालों का हक़ लौटाऊँगा,
लेकिन मिट्टी की सौगंघ खा, यह कहा था आपने, मैं भारत मॉ के इन लालों का हक़ लौटाऊँगा,
इनकी आन बान और शान में चार चॉद लगाऊँगा,
मगर जब बात तिजोरी पर
पहुँची, तो हाथ खींच लिया
आपने,
पहुँची, तो हाथ खींच लिया
आपने,
और इस फ़ौजी को आज जंतर मंतर पर बैठा दिया आपने।
आज देश को लूटने वाले, देश की इज़्ज़त मिट्टी में मिलाने वाले, अय्याशी कर रहे है,
और भारत मॉ पर मर मिटने
वाले, जंतर मंतर पर घरना कर रहे है।
वाले, जंतर मंतर पर घरना कर रहे है।
एक सिपाही की जगह सरहदों पर है देश की सड़कों पर नहीं,
लेकिन उसे देश की सड़कों पर खड़ा कर दिया आपने।
अब सभी को यह संदेश मिल जाये,
अब सभी को यह संदेश मिल जाये,
एक सिपाही को दुनिया की कोई ताक़त झुका सकती नही,
अब तक मेरी क़ुरबानी देखी है आपने,
पर एक फ़ौजी का जनून देखा नही आपने,
कंधे से कंधा मिला कर हर
सिपाही खड़ा रहेगा,
सिपाही खड़ा रहेगा,
जब तक अपना पूरा हक़ ना
मिल जाये, अडा रहेगा,
मिल जाये, अडा रहेगा,
अब ये फ़ौजी अपना हक़ ले कर ही घर जायेगा,
वरना जंतर मंतर पर ही मर
जायेगा।
जायेगा।
Col Shivraj
President
Munirka Vihar Welfare Association
210 Munirka Vihar
New Delhi-110067
Phone: 26102999
Mob: 9810433842
http://www.google.com/profiles/colshivraj.
http://www.facebook.com/poster.hatao
MY DELHI , POSTER and NOISE FREE DELHI
http://www.google.com/profiles/colshivraj.
http://www.facebook.com/poster.hatao
MY DELHI , POSTER and NOISE FREE DELHI
__._,_.___
Posted by: Col Shivraj <colshivraj@gmail.com>
Reply via web post | • | Reply to sender | • | Reply to group | • | Start a New Topic | • | Messages in this topic (1) |
.
__,_._,___
No comments:
Post a Comment