लखनऊ/12 अक्टूबर 2015/
प्रिय मित्र,
बहराइच निवासी और 'आरटीआई रत्न 2015' से सम्मानित गुरु प्रसाद की निर्मम हत्या के बाद उनका परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने के बाद भी न्याय न मिलने से निराश होकर अब सूबे की राजधानी आकर अपने हक के लिए आज से आवाज बुलंद करेगा l
अब मृतक गुरु प्रसाद का परिवार बहराइच से लखनऊ आकर आज 12 अक्टूबर से जीपीओ के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क परिसर में अपनी मांगों के पूरा होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा और अपने हक की आवाज बुलंद करेगा l गुरु प्रसाद के परिवार के इस धरने को लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान समेत अनेकों संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है l
गौरतलब है कि बीते जून माह में यूपी के बहराइच जिले के हरदीगौरा ग्राम के प्रधान और उसके साथियों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता गुरु प्रसाद की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी l
पीड़ित परिवार ने बीते अगस्त माह में 25 लाख का मुआवजा,लोहिया आवास,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,परिवार की सुरक्षा आदि की अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी बहराइच के कार्यालय परिसर में धरना दिया था l तब लखनऊ के समाजसेवियों की उपस्थिति में बहराइच के जिलाधिकारी द्वारा मांगे पूरी कराने के आश्वासन के बाद इस धरने को उस समय स्थगित कर दिया गया था किन्तु जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी अभी तक पीड़ित परिवार की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है l
गुरु प्रसाद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक पर Justice for slain RTI activist Guru Prasad नाम से एक ग्रुप भी बनाया गया है जो https://web.facebook.com/groups/justiceforguruprasad/ वेबलिंक पर है l इस ग्रुप का ई-मेल पता justiceforguruprasad@groups.facebook.com है l
आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम को कवर कर मृतक गुरु प्रसाद के परिवार को न्याय दिलाने में हमें सहयोग प्रदान करें l
__._,_.___
Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post | • | Reply to sender | • | Reply to group | • | Start a New Topic | • | Messages in this topic (1) |
.
__,_._,___
No comments:
Post a Comment