Monday, November 1, 2010

[rti4empowerment] Attention please.....

 

प्रिय साथियों....
                          नमस्कार, 
आपको यह जान कर अत्यंत खुशी होगी कि UNI tv देश का पहला ऐसा न्यूज़ एजेंसी है, जिसके पास अपना  RTI desk  है। RTI act की पत्रकारिता में अपनी एक खास अहमियत है। हम इसकी अहमियत से कतई इंकार नहीं कर सकते।  हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि सूचना का अधिकार लागू होने के बाद पत्रकार के लिए परिस्थितियां बेहतर हुई हैं। अब उसे स्रोत पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। वह सभी सफेद और काले तथ्यों का प्राप्त कर अधिक विश्सनीय और खोजी स्टोरी कर सकता है। सच को जनता के बीच लाने के लिए वह अपने अधिकारी स्रोत को आसानी से किनारे कर गर्व के साथ कह सकते हैं कि वह अब उनके बिना भी सूचना हासिल कर सकते हैं।

बहरहाल,
मुझे यह जानकार बहुत ख़ुशी हुई की आप सब लोग  हक की लड़ाई लड़ रहे हैं...
मैं भी आपकी इस लड़ाई का हिस्सा बनना चाहता हु. हम चाहेंगे कि आप मेहरबानी करके अपने आईडिया व RTI  के जवाब हम से भी शेयर करें, ताकि सूचना के अधिकार की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा सकूं।

आपके मेल का इंतज़ार रहेगा...

E-MAIL:   afroz.alam.sahil@gmail.com   
 






--
AFROZ ALAM 'SAHIL'
(Sr. Correspondent, UNI tv)
A-175, Sec-63, Noida, U.P.
Mobile:-+91-9891322178

__._,_.___
Recent Activity:
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment