Sunday, September 3, 2017

[rti4empowerment] यूपी : RTI कार्यकर्ताओं ने ‘येश्वर्याज’ के बैनर तले धरना दे फूँका सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट का पुतला l [2 Attachments]

 
[Attachment(s) from urvashi sharma included below]

 

 
लखनऊ/ 03-09-2017
 
लखनऊ के सामाजिक संगठन 'येश्वर्याज' की मुहिम के परिणामस्वरूप अरविंद सिंह बिष्ट द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्य के पर्यवेक्षण को हितों के टकराव के सिद्धांत के खिलाफ पाए जाने के बाद  विगत दिनों सूचना आयोग द्वारा बिष्ट को लखनऊ विकास प्राधिकरण संबंधी मामलों से विलग कर दिए जाने से उत्साहित यूपी के आरटीआई कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ के धरना स्थल लक्ष्मण मेला मैदान में सामाजिक संगठन 'येश्वर्याज' के बैनर तले समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा के नेतृत्व में धरना देकर सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट और इनके परिवार पर धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार,जमीनों के अवैध कारोबार और मनीलॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए और सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट को निलंबित कर आरटीआई एक्ट की धारा 17 में जांच कराने के साथ-साथ सतर्कता जांच कराने की मांग बुलंद करते हुए अरविन्द सिंह बिष्ट का पुतला फूँका और जिला प्रशासन के माध्यम से सूबे के राज्यपाल और सीएम को 3 सूत्रीय मांगों वाले ज्ञापन भेजे l
 
कार्यक्रम के समन्वयक तनवीर अहमद सिद्दीकी ने सूचना आयुक्त  द्वारा अपनी पत्नी अम्बी बिष्ट वर्तमान उप सचिव - लखनऊ विकास प्राधिकरण  के साथ फर्जीबाड़ा करके लखनऊ विकास प्राधिकरण की ट्रांसगोमती चाँदगंज योजना में 12 हज़ार वर्गफुट के भूखंड का पट्टा कराने की जालसाजी की ख़बरों के आधार पर बिष्ट की भर्त्सना की l
 
कार्यक्रम की आयोजिका उर्वशी शर्मा ने बताया कि 'येश्वर्याज' लखनऊ स्थित एक अपंजीकृत सामाजिक संगठन है जो विगत 17  वर्षों से अनेकों सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ 'लोकजीवन में पारदर्शिता संवर्धन और जबाबदेही निर्धारण' के क्षेत्र  में कार्यरत है l विगत दिनों अरविन्द सिंह बिष्ट से एलडीए का कार्य हटाये जाने को अपने संगठन 'येश्वर्याज' के प्रयासों का परिणाम बताते हुए उर्वशी ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है कि बिष्ट परिवार ने  भ्रष्टाचार और जालसाजी से लखनऊ के  विराटखंड गोमतीनगर,विराजखण्ड गोमतीनगर,शारदानगर योजना रत्नखण्ड,UPSIDC के कुर्सीरोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया,नेहरू एन्क्लेव,मोहनलालगंज,बख्शी का तालाब,सीतापुर रोड,विश्वास खंड,टीजी चाँदगंज योजना,गोमतीनगर विस्तार,वास्तु खंड,रुचिखण्ड,विकासखंड,कानपुर रोड योजना की कई दर्जनों संपत्तियों के अलावा लखनऊ के बाहर भी अवैध स्रोतों से संपत्तियां अर्जित कीं हैं और ये परिवार मनीलॉन्ड्रिंग के साथ-साथ जमीनों का अवैध कारोबार करने में भी संलिप्त है ।
 
उर्वशी  ने बताया कि यह मामला पूरे सूबे की जनता को प्रभावित करने वाला मामला है और इसीलिये आज वे अपने साथियों के साथ धरना देकर यूपी के राज्यपाल द्वारा अरविन्द सिंह बिष्ट को आरटीआई एक्ट की धारा 17(2) के तहत तत्काल निलंबित किये जाने,यूपी के राज्यपाल को अरविन्द सिंह बिष्ट के खिलाफ अब तक प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण आरटीआई एक्ट की धारा 17 में विहित प्रक्रिया का पालन कर तत्काल कराने और अरविन्द सिंह बिष्ट और इनके  परिवार की धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार,जमीनों के  अवैध कारोबार और मनीलॉन्ड्रिंग की अनियमितता के समाचारों का यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिए जाने  और  प्रकरण में  सतर्कता जांच संस्थित कराये जाने की 3 सूत्रीय मांगों को सार्वजनिक रूप से उठा रही हैं l
 
धरने में रवीन्द्र कुमार मिश्र,सैयद नईम अहमद,राम स्वरुप यादव,ज्ञानेश पाण्डेय,अशोक कुमार शुक्ल,श्याम मनोहर बाजपेयी,के.के.मिश्र,नागेन्द्र सिंह,देवी दत्त पाण्डेय,आनंद प्रसाद,पुरुषोत्तम शुक्ल,फुरकान,उवैद खान,अशफाक खान,मो. फरहान,बिलाल,जितेन्द्र यादव,अशोक यादव,पी.सी.पाठक,संजय कुमार पाठक,दिलीप पाठक,हरपाल सिंह,नानक चन्द्र,ज्ञान प्रकाश,आर.आर. जैसवार समेत लखनऊ,प्रतापगढ़,फरुक्खाबाद,शाहजहांपुर, बदायूं, देहरादून,उन्नाव आदि जिलों के अनेकों आरटीआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया l
 
 

__._,_.___

Attachment(s) from urvashi sharma | View attachments on the web

2 of 2 Photo(s)


Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

Check out the automatic photo album with 2 photo(s) from this topic.
yaishwaryaj dharna (2).jpg yaishwaryaj dharna (4).jpg

Have you tried the highest rated email app?
With 4.5 stars in iTunes, the Yahoo Mail app is the highest rated email app on the market. What are you waiting for? Now you can access all your inboxes (Gmail, Outlook, AOL and more) in one place. Never delete an email again with 1000GB of free cloud storage.


.

__,_._,___

Friday, September 1, 2017

[rti4empowerment] आमंत्रण : 03 सितम्बर 2017 ,रविवार 12 बजे दोपहर से 02 बजे अपराह्न तक ‘येश्वर्याज’ का यूपी सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट के खिलाफ धरना – प्रदर्शन [2 Attachments]

 
[Attachment(s) from urvashi sharma included below]

आमंत्रण : 03 सितम्बर 2017 ,रविवार 12 बजे दोपहर से 02 बजे अपराह्न तक  'येश्वर्याज' का यूपी सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट के खिलाफ धरना – प्रदर्शन
 
 
सामाजिक संगठन 'येश्वर्याज' के तत्वावधान में
उत्तर प्रदेश सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट और इनके परिवार की अनियमितताओं के विरोध में
धरना – प्रदर्शन
स्थान : धरना स्थल,लक्ष्मण मेला मैदान,लखनऊ
दिनांक : 03 सितम्बर 2017  दिन  :  रविवार
समय : 12:00 बजे दोपहर से 02:00 बजे अपराह्न तक
-: मांगें  :-
1)            यूपी के राज्यपाल द्वारा अरविन्द सिंह बिष्ट को आरटीआई एक्ट की धारा 17(2) के तहत तत्काल निलंबित किया जाए l
2)            यूपी के राज्यपाल के कार्यालय में अरविन्द सिंह बिष्ट के खिलाफ अब तक प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण आरटीआई एक्ट की धारा 17 में विहित प्रक्रिया का पालन कर तत्काल कराया जाए l
3)            अरविन्द सिंह बिष्ट और इनके  परिवार की धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार,जमीनों के  अवैध कारोबार और मनीलॉन्ड्रिंग की अनियमितता के समाचारों का प्रदेश सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाए और  प्रकरण में  सतर्कता जांच संस्थित कराई जाए l
आयोजिका : उर्वशी शर्मा ( समाजसेविका एवं आरटीआई एक्टिविस्ट )
संपर्क मोबाइल : 8081898081, 9369613513

Virus-free. www.avast.com

__._,_.___

Attachment(s) from urvashi sharma | View attachments on the web

2 of 2 Photo(s)


Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

Check out the automatic photo album with 2 photo(s) from this topic.
2.jpg 1.jpg

Have you tried the highest rated email app?
With 4.5 stars in iTunes, the Yahoo Mail app is the highest rated email app on the market. What are you waiting for? Now you can access all your inboxes (Gmail, Outlook, AOL and more) in one place. Never delete an email again with 1000GB of free cloud storage.


.

__,_._,___

[rti4empowerment] 'येश्वर्याज' के प्रयास से LDA से हटाए गए सूचना आयुक्त अरविंद बिष्ट।

 

लखनऊ स्थित अपंजीकृत सामाजिक संगठन येश्वर्याज की सचिव उर्वशी शर्मा ने
दावा किया है कि उनके संगठन के प्रयासों के बाद ही लखनऊ विकास प्राधिकरण
को उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट से छीनकर एक
अन्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार को दे दिया गया है।


बकौल उर्वशी, बिष्ट की पत्नी अम्बी बिष्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप
सचिव के पद पर तैनात हैं और कई मामलों में सूचना देने और जन सूचना
अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने का भी काम करती हैं और इसीलिए
अरविंद सिंह बिष्ट द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के आरटीआई मामलों का
पर्यवेक्षण करने से हितों के टकराव के सिद्धांत का लगातार उल्लंघन हो रहा
था जिसके विरुद्ध उनकी संस्था येश्वर्याज लंबे समय से संघर्षरत थी।

उर्वशी ने दावा किया कि सूचना आयुक्त द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर
धोखाधड़ी से सरकारी जमीनें हथियाकर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग द्वारा
अपने परिवार के साथ जमीनों का अवैध धंधा करने की खबरें आने के बाद उनके
संगठन ने विगत दिनों युद्धस्तर पर मुहिम चलाकर यूपी के
राज्यपाल,सीएम,मुख्य सचिव और सूचना आयोग के मुख्य सूचना
आयुक्त,रजिस्ट्रार और सचिव को अनेकों पत्र देने के साथ-साथ आयोग में
सांकेतिक धरना दिया जिसके परिणाम स्वरूप बिष्ट से  एलडीए हटाया  गया है।

अपने संगठन की आरंभिक जीत से खुश समाजसेविका उर्वशी ने बताया कि उनका
संगठन आगामी 3 सितंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देगा और
राज्यपाल से मिलकर सूचना आयुक्त अरविंद बिष्ट को निलंबित कर आरटीआई एक्ट
की धारा 17 में जांच कराने और बिष्ट के परिवार की चल-अचल संपत्ति की
विजिलेंस जांच कराने की मांग करेगा ।


--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ (AOP)
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838


YAISHWARYAJ




Virus-free. www.avast.com

__._,_.___

Posted by: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)

Have you tried the highest rated email app?
With 4.5 stars in iTunes, the Yahoo Mail app is the highest rated email app on the market. What are you waiting for? Now you can access all your inboxes (Gmail, Outlook, AOL and more) in one place. Never delete an email again with 1000GB of free cloud storage.


.

__,_._,___