लखनऊ/15-02-17
आज विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों के साथ-साथ युवा और तरुण छात्रों न लखनऊ के जिलाधिकारी आवास से हजरतगंज जी.पी.ओ. स्थित महात्मा गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं से आने वाले 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत वोटिंग करने की अपील की l इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ से प्रकाशित होने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार-पत्र 'लखनऊ का अभिमान' और आजमगढ़ से प्रकाशित होने वाले देवल दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 1 महीने से चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान 2017 के तहत किया गया l
देश में आरटीआई गर्ल के नाम से प्रसिद्द ऐश्वर्या पाराशर ने हालिया समय के प्रसिद्द बॉलीवुड आइटम सॉंग 'लैला ओ लैला' की तर्ज पर लिखे अपने गाने " वोटर ओ वोटर वोटर, चला गया विंटर; न बैठ घुस के घर में; 19 को आ बाहरl" गाकर बरबस ही पूरे हजरतगंज का ध्यान इस कैंडल मार्च की तरफ खींच लिया l ऐश्वर्या ने यह गाना यूट्यूब लिंक https://youtu.be/h_NyAAAzibo पर भी अपलोड किया है l
"बाकी काम छोड़ दो,19 को पहले वोट दोlवोट के लिए समय निकालो,कतई न इसको अब तुम टालो l तुम्हीं प्रदेश के भाग्य विधाता,बूथ पर पंहुचो हे मतदाता lलोकतंत्र का है अनुष्ठान,जरूर-जरूर करें मतदान l समझदार की यह पहचान,शरीर पे हो वोट देने का निशान l मेरा वोट मेरा भविष्य, मेरा भविष्य मेरा वोट l" कैंडल मार्च के प्रतिभागी जन हाथों में जलती मोमबत्ती लिए ये नारे लगाते हुए हजरतगंज से निकल रहे थे तो क्या राह चलते लोग और क्या दुकानदार, सभी का ध्यान बरबस ही इस march की और आकृष्ट हो रहा था l मार्च के साथ चल रहे स्वयंसेवियों ने जगह जगह लोगों से बातचीत कर उन्हें वोट का महत्व बताते हुए उन्हें आने वाले 19 फरवरी को वोट देने की शपथ भी दिलाई l
कार्यक्रम में जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,वतन की हिफाज़त (समाचार पत्र) ,न्यूज़ पर मिनट(समाचार पत्र),समाधान समाचार,आल india जर्नलिस्ट एसोसिएशन,सूचना का अधिकार बचाओ अभियान,सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन,राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फ़ोर्स ट्रस्ट, एस.आर.पी,डी. मेमोरियल समाज सेवा संस्थान,आफत और राहत (समाचार पत्र) लक्ष्मणपुरी टाइम्स (समाचार पत्र) संस्थानों ने इस कार्यक्रम के सहयोगियों के रूप में शिरकत की l
कार्यक्रम के अंत में लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र के सम्पादक सफीर सिद्दीकी ने लखनऊ के प्रशासन,पुलिस और कार्यक्रम के प्रतिभागियों को जनता को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उनके अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से 19 फरवरी को स्वयं मतदान करने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की l
-----------------------------------------------------------------------
ऐश्वर्या पाराशर लिखित वोट सॉंग : प्रकाशनार्थ
वोटर ओ वोटर वोटर, चला गया विंटर;
ना बैठ घुस के घर में,19 को आ बाहर l
लोकतंत्र का ये, मेला लगा है;
ऐसे में क्यों घर पे अकेला पड़ा है ?
पोल डेट याद रखना...हाँ ,आई.डी.-पर्ची साथ रखना..हाँ ;
पोल बूथ पे जा के, बटन है दबाना...हाँ हाँ l
वोटर ओ.........................
वोट डालने को, जो न तू जाएगा;
अगले पोल तक सिस्टम, तुझे रुलाएगा l
आजा पहल कर...आ आ, साथी संग टहल कर ...आ आ;
पोल बूथ पे जाके , सिस्टम है बचाना... हाँ हाँ l
वोटर ओ.........................
©Aishwarya Parashar